हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने देश मे महंगाई के खिलाफ़ जारी शांतिपूर्ण प्रदर्शनो के दौरान दंगाई तत्वो की ओर से तोड़ फ़ोड़ की घटनाओ पर जारी एक बयान मे कहा है कि आर्थिक मुशकेलात के खिलाफ़ प्रदर्शन करने वाले ऐसे काम नही करते जो देश मे अशांति और आर्थिक मुशकेलात मे अधिक बढ़ावे का कारण बने।
बयान मे कहा गया है कि 12 दिव्सीय युद्ध खत्म होने के बा वजूद इजराइली सरकार विभिन्न तरीको से ईरानी जनता के खिलाफ़ तोड़ फोड़ की घटनाओ मे शामिल है।
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने कहा कि देश मे महंगाई के खिलाफ़ प्रदर्शन आरम्भ हुए दुशमन के षडयंत्रो के कारण दंगाई अनासिर ने अशांति फ़ैलाना शुरू किया। बीते दिनो ट्रम्प के बयानात सबूत है कि अमेरिका और इजराइली सरकार ईरानी जनता का जीवन खतरे मे डालना चाहते है। ईरानी बहादुर जनता ने 12 दिव्सीय युद्ध के दौरान दुशमन को पराजय किया। आज भी एकत्र होकर ईरानी जनता दुशमन के षडयंत्रो को पानी का बुलबुला साबित कर देगी।
बयान मे कहा गया है कि पुलिस और सुरक्षा कर्मी शांति स्थापित करने के लिए चौकन्ने है और जनता की सहायता से अमेरिका और उसकी अवैध संतान की घृणित षडयंत्रो को असफ़ल बना देंगी।
आपकी टिप्पणी